कृष्णा कुमार// बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस ने देर रात यात्री बस से 12 पैकेट गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस बस में सवार ओडिसा के चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी, और अब पुलिस ने ओडिसा के सुंदरगढ़ निवासी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात अंबिकापुर से बनारस की ओर जा रही यात्री बस में गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी.
यात्री बस में गांजा तस्करी:
इस दौरान पुलिस ने बस से 92 किलो गांजा बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. बता दें कि अंबिकापुर से बनारस की ओर जा रही महेंद्रा ट्रैवल्स की बस की वाड्रफनगर में पुलिस ने तलाशी ली. पुलिस को सूचना मिली थी की यात्री बस की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने बस रोककर तलाशी ली.
चार युवक गिरफ्तार:
इस दौरान यात्रियों के लगेज भी खंगाले गए, और पुलिस को 12 पैकेट में 30 लाख का गांजा मिला है. पुलिस ने रात में ही बस को अपने कब्जे में लिया, और पुलिस बस में सवार ओडिसा के चार युवकों से भी पूछताछ कर रही थी. वहीं अब चारों युवकों गिरफ्तार किया गया है, बता दे कि बस के माध्यम से युवक उत्तर प्रदेश में गांजा की तस्करी करने के फिराक में थे.