रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. दरअसल उन्होंने जेल मैन्युअल का उलंघन और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. बता दें कि शोएब ढेबर शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है.
शोएब के खिलाफ एफआईआर दर्ज:
गंज थाना में जेल पहरी की शिकायत पर शोएब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इससे पहले भी आरोपी शोएब पर मारपीट के भी बहुत से मामले दर्ज है. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में लंबे समय से जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शोएब ढेबर के खिलाफ जेल प्रबंधन ने बिना अनुमति मुलाकात कक्ष में घुसने और विवाद करने की शिकायत की थी।
गंज थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि:
जानकारी के मुताबिक शोएब ढेबर के खिलाफ पुलिस ने जेल प्रबंधन से शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर मंगलवार 12 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तारी के ठीक बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां पर न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी आनंद किस्पोट्टा ने जेल प्रबंधन के निर्देश पर शोएब ढेबर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद गंज थाना प्रभारी भावेश गौतम ने आरोपी शोएब ढेबर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।