बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपात्र राशनकार्ड धारकों पर खाद्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल यहां पर मृत और शहर से पलायन कर चुके लोगों के नाम पर जारी राशनकार्ड की जांच जारी है। पिछले 15 दिनों से यह वैरिफिकेशन की कार्रवाई चल रही है, जो 30 जुलाई तक जारी रहेगी।
कार्डों की जांच तेज:
खाद्य विभाग के मुताबिक जिले में कुल 21 हजार 992 राशनकार्ड संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें से अब तक करीब 6200 कार्डधारियों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। बाकी कार्डों की जांच तेजी से की जा रही है, ताकि अपात्र लोगों को लाभ से बाहर किया जा सके। जांच में मृत व्यक्तियों और दूसरे शहरों में बस चुके परिवारों के नाम सामने आए हैं।