Election Commission Action : भारत निर्वाचन आयोग ने एक अहम कदम उठाते हुए देशभर के 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इनमें मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दल शामिल हैं। यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत की गई है, जिसके तहत किसी भी पार्टी को पंजीकृत रहने के लिए सक्रिय राजनीतिक गतिविधियां बनाए रखना अनिवार्य है।
चुनाव आयोग के अनुसार, जिन दलों ने पिछले 6 वर्षों में कोई भी चुनाव नहीं लड़ा या अपनी सक्रियता का प्रमाण नहीं दिया, उनके पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। यह कदम पारदर्शी और जवाबदेह चुनावी व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मध्यप्रदेश के इन दलों के पंजीकरण रद्द
भारतीय जनता भीम पार्टी, स्वर्ण समाज पार्टी, राष्ट्र वाहिनी पार्टी, लोकतांत्रित सरकार पार्टी, क्रांतिकारी किसान सेना, किसान मजदूर प्रज्ञा पार्टी, जन न्याय दल, जनता विकास पार्टी, जय मानवता पार्टी, गोंडवाना मुक्ति पार्टी, गोंडवाना कांग्रेस पार्टी, भारतीय सत्य संघर्ष पार्टी, भारतीय जन जागरूक पार्टी, भारतीय ग्रामीण समाज पार्टी आदि।