होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal E-rickshaw Ban : राजधानी भोपाल के स्कूलों में ई रिक्शा प्रतिबंधित, आदेश जारी

Bhopal E-rickshaw Ban : राजधानी भोपाल के स्कूलों में ई रिक्शा प्रतिबंधित, आदेश जारी

Bhopal E-rickshaw Ban :  राजधानी में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों में ई-रिक्शा से बच्चों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे ई-रिक्शा का उपयोग न होने दें और इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

यह निर्णय ट्रैफिक नियमों के लगातार उल्लंघन और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को देखते हुए लिया गया है। प्रशासन के अनुसार, कई ई-रिक्शा चालक नियमों की अनदेखी करते हुए ओवरलोडिंग करते हैं, तेज रफ्तार से चलते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इन जोखिमों को देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल आने-जाने में ई-रिक्शा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

हालांकि प्रशासन के इस फैसले से ई-रिक्शा चालकों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। बड़ी संख्या में ड्राइवर लंबे समय से स्कूल बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रहे थे। अब उनके लिए आमदनी का एक महत्वपूर्ण साधन बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर, कई मध्यम और निम्न आयवर्ग के अभिभावकों के लिए यह फैसला परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है क्योंकि ई-रिक्शा अपेक्षाकृत सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराते थे। अब उन्हें अधिक किराए वाले ऑटो या अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा।


संबंधित समाचार