होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Rain Update : आफत की बारिश, डूबा पुलिस थाना और बाजार, दो युवक बहे

MP Rain Update : आफत की बारिश, डूबा पुलिस थाना और बाजार, दो युवक बहे

MP Rain Update : मध्यप्रदेश में बारिश अब आफत बन गई है। बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। कई जिलों में सड़कें पानी में कहीं गायब हो गई हैं। बालाघाट के की इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें नदी जैसी नजर आ रही हैं। मुख्यालय का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। नदियां उफान पर हैं, निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। शहरी क्षेत्र के कन्हारटोला, भटेरा, चित्रगुप्त नगर और महावीर कॉलोनी में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गलियों में पानी भर गया है। बगदर्रा स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र में पानी घुस जाने से नर्स आस्था कुंभरे फंस गईं। वही इटारसी में पुलिस थाना और बाजार जलमग्न हो गए। 

रेस्क्यू अभियान जारी

एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर उनके घर भरवेली पहुंचाया। उमरिया जिले से कछरवार गांव के लिए जाने वाला वैकल्पिक मार्ग बारिश के पानी में बह गया। भंडारपुर-चारटोला मार्ग, पल्हेरा-कटंगी मार्ग, हर्राभाट-जैरासी मार्ग, रमगढ़ी-बीजाटोला मार्ग भी पुल भी पानी में डूब गया है। मंडला में भारी बारिश के कारण बंजर नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे मोचा-टाटरी मार्ग बंद हो गया है। गांधी सागर डैम में राजस्थान से गरोठ के भानपुर आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किए गए। सीहोर जिले की पार्वती और पपनाश नदी उफान पर हैं। सीहोर में पार्वती नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर बह रहा है। इस दौरान कार चालक ने पुल पार करने की कोशिश की। कार आगे जाकर गहरे पानी में फंस गई, लोगों ने रेस्क्यू कर कार में सवार लोगों को बचाया। डिंडौरी के मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में धमनी-कुसेरा मार्ग भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इटारसी के पुिलस थाने व बाजार में पानी घुस गया। सोमवार को भोपाल में धुआंधार बारिश हुई। विजिबिलिटी शून्य तक जा पहुंची। अब तक प्रदेश में 68 फीसदी अधिक पानी बरस गया है।

बही कार, परिवार के चारों लोगों की मौत

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड पर रविवार को सजहा नाले में एक कार रात में बह गई। हादसा रात करीब 7 बजे हुआ। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। जिसे एसईसीएल कर्मी चंद्रशेखर यादव (38) चला रहे थे वही कार में सवार पत्नी 37 वर्षीय प्रीति यादव, 8 वर्षीय बेटा रेयांश और 2 वर्षीय बेटी शिवी की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को चारों मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। यादव अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ रविवार को अमरकंटक घूमने गए थे। प्रीति यादव जिला चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। प्रीति का शव रविवार को घटनास्थल से 5 किमी दूर मिला था। जबकि पति और दो बच्चों के शव सोमवार को 9 किमी के दायरे में मिले। राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि से 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

आज यहां अलर्ट

मंगलवार को मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट है। अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इसके अलावा रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां के साथ कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर जिलों में भी भारी से तेज बारिश का यलो अलर्ट है।

यहां बाढ़ की चेतावनी

मंगलवार से बुधवार के बीच कुछ जिलों में अचानक बाढ़ से खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरिसंहपुर, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिलों में कहीं-कहीं अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।


संबंधित समाचार