होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

स्कूल घोटाला : सिंगरौली शिक्षा विभाग में 3 करोड़ का गोलमाल उजागर

स्कूल घोटाला : सिंगरौली शिक्षा विभाग में 3 करोड़ का गोलमाल उजागर

Singrauli Education Department Scam : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जिले के 61 सरकारी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए विद्युत सुधार और मरम्मत कार्यों के नाम पर जारी की गई लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि का गलत तरीके से उपयोग किए जाने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार यह राशि प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिले के स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं सुधारने के लिए जारी की गई थी। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि कई स्कूलों को यह राशि प्राप्त ही नहीं हुई। करीब 5 लाख रुपये प्रति स्कूल के हिसाब से आवंटित की गई धनराशि सीधे स्कूल प्रबंधन को न देकर अन्य माध्यमों से खर्च कर दी गई। मामले में कई स्कूलों के प्राचार्यों का कहना है कि उनसे दबाव डालकर ऐसे बिलों पर हस्ताक्षर कराए गए, जिनके तहत खरीदी गई वस्तुएं स्कूलों तक पहुंची ही नहीं थीं।

भोपाल की तीन फर्मों से हुई खरीदारी

जिन कंपनियों से सामान की खरीद दिखाई गई है, उनमें श्रीप्रदा सेल्स कॉर्पोरेशन, श्री धनलक्ष्मी ट्रेडर्स, और जगदम्ब इंटरप्राइजेज शामिल हैं। इन फर्मों से इनवर्टर, बैटरी, पंखे, ट्यूबलाइट, कंप्यूटर और अन्य बिजली संबंधित उपकरण खरीदे गए थे, लेकिन बिलों में न तो ब्रांड का स्पष्ट उल्लेख है और न ही गुणवत्ता का कोई प्रमाण।

RTI से हुआ खुलासा

मामला तब उजागर हुआ जब सूचना का अधिकार (RTI) के तहत जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों की पड़ताल की गई। इन दस्तावेजों की गहज जांच की गई तो करोड़ों रुपये की राशि का गोलमाल उजागर हुआ। अब मामले में जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम ने जिला कलेक्टर से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।


संबंधित समाचार