होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : CM मोहन कल करेंगे कृषि कल्याण वर्ष का शुभारंभ, 30 हजार किसान होंगे शामिल, रूट्स किये गए डाइवर्ट

BHOPAL NEWS : CM मोहन कल करेंगे कृषि कल्याण वर्ष का शुभारंभ, 30 हजार किसान होंगे शामिल, रूट्स किये गए डाइवर्ट

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानि की 11 जनवरी को सीएम मोहन कृषि कल्याण वर्ष का शुभारंभ करने जा रहे है। जिसमे शामिल होने के लिए प्रदेशभर से करीब 30 हजार किसान भोपाल पहुचंगे। जिसको लेकर तैयारी जहां शुरू कर दी गई है। तो वही भारी संख्या में किसानों के आगमन को देखते हुए रूट्स भी डाइवर्ट कर दिए गए है। 

सरकार ने साल 2026 को कृषि वर्ष किया घोषित

आयोजन से पूर्व बड़ी संख्या में किसान भोपाल के कोकता स्थित आरटीओ ऑफिस से ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। जिसे सीएम मोहन हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद जम्बूरी मैदान में कृषि कल्याण वर्ष 2026 की औपचारिक शुरुआत कर, किसानों को संबोधित करेंगे। सरकार ने साल 2026 को कृषि वर्ष घोषित करते हुए साफ किया है कि हर योजना का अंतिम लक्ष्य किसानों की आमदनी बढ़ाना होगा। इसके लिए कृषि गतिविधियों को तीन साल के लक्ष्य के साथ संचालित किया जाएगा। खेती को सिर्फ उत्पादन तक सीमित न रखकर बाजार, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट से जोड़ा जाएगा, ताकि किसान को उपज का बेहतर दाम मिल सके।

इन रास्तों पर कल रहेगा 'हैवी ट्रैफिक'

  • बोर्ड ऑफिस से गोविंदपुरा, अन्ना नगर और अवधपुरी तिराहा वाला रास्ता।
  • पटेल नगर बायपास से आनंद नगर, रत्नागिरी और पिपलानी पेट्रोल पंप वाला रास्ता।
  • खजूरी सड़क से 11 मील बायपास तक भारी वाहनों का रास्ता बदला गया है।

भारी वाहनों की एंट्री बंद

रविवार सुबह 7:30 बजे से ही शहर के अंदर भारी वाहनों (ट्रक, डंपर आदि) का आना बंद रहेगा। पुलिस ने इन्हें शहर की सीमाओं पर ही रोकने का फैसला किया है। विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा और बैरसिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को बॉर्डर से ही दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार

बड़ी संख्या में किसानों और ट्रैक्टर के आने के चलते भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला लिया है। शहर के रूट सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. वैकल्पिक मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किए गए हैं. अवधपुरी, पिपलानी, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा, हबीबगंज अंडर ब्रिज, 10 नंबर मार्केट रूट पर वैकल्पिक व्यवस्था लागू रहेगी. जिससे लोगों को आने जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। 


संबंधित समाचार