रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सूचना आयोग में लंबे समय से रिक्त पदों पर नियुक्ति करते हुए बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं सचिव स्तर से रिटायर्ड आईएएस उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिरीषचंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में शासन की ओर से शुक्रवार देर रात आदेश जारी किए गए। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तीनों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावशील होगी। साथ ही यह भी उल्लेख है कि इन पदों की अवधि, वेतन, भत्ते और सेवा की अन्य शर्तें सूचना आयोग से संबंधित केंद्रीय और राज्य नियमों के अनुसार निर्धारित होंगी।
राज्य सूचना आयुक्त पद के लिए बड़ी संख्या में आए थे आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवारों ने 79 आवेदन प्रस्तुत किए थे। इनमें से सात अभ्यर्थियों ने एहतियातन दो-दो आवेदन भेजे थे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए 4 मार्च को विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे।
इसके बाद विभाग द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर आगे की चयन प्रक्रिया शुरू की गई। इस सूची में कई सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रक्रिया हुई आसान
गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए तय अनुभव संबंधी मापदंडों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। अदालत के इस फैसले के बाद शासन को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में कानूनी अड़चन नहीं रही।
पारदर्शिता के लिहाज से अहम मानी जा रही नियुक्ति
सूचना आयोग में इन नियुक्तियों को सूचना का अधिकार (RTI) व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद आयोग के लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।