CG Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज कोर्ट ने फिर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अब वहीं आगामी 4 अगस्त तक रायपुर सेंट्र्ल जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शराब घोटाले मामले में 18 जुलाई को उनके निवास भिलाई से चैतन्य बघेल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था।
पांच दिनों तक चैतन्य से हुई पूछताछ:
जिसके बाद चैतन्य बघेल को ईडी टीम ने रायपुर कोर्ट में पेश किया जहां पर उन्हें कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड मिली, और ईडी की टीम चैतन्य को ईडी के दफ्तर ले गई थी। बता दें कि ईडी ने पांच दिनों तक चैतन्य से पूछताछ की और आज रिमांड खत्म होने पर रायपुर विशेष कोर्ट में दोबारा से पेश किया था। जहां पर फैसला सुनाते हुए जज ने उन्हें वापस 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर सेंट्र्ल जेल भेज दिया है।
भिलाई स्थित घर में मारा था छापा:
बता दें कि 18 जुलाई शुक्रवार की सुबह 6.20 मिनट पर ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में छापा मारा था। और चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद उन्हें ईडी गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर लेकर आई थी। इस बीच चैतन्य की गिरफ्तारी के दौरान भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी के सामने जमकर हंगामा किया था। फिर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच ईडी की टीम चैतन्य बघेल को अपने साथ रायपुर लेकर पहुंची। फिर ईडी की टीम को
ईडी दफ्तर पर किया था जमकर विरोध:
रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर लाया गया। हालांकि पुलिस की टीम और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ईडी कार्यालय के बाहर इस बीच मौजूद रही। बता दें कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का जमकर विरोध भी किया था। साथ ही कांग्रेस ने राजीव गांधी चौक पर भी पुतला दहन किया था, और कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई थी।