मैनपाट : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ है.प्रशिक्षण के अंतिम दिन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इसका मार्गदर्शन किया. जिसके तहत अलग- अलग सत्रों में हुआ सांसद विधायकों का प्रशिक्षण हुआ है, और उन्हें पार्टी की रीति नीति, अनुशासन, जन सेवा,नेतृत्व का पाठ पढ़ाया गया है. इस कार्यक्रम के समापन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और डिप्टी सीएम अरुण साव जानकारी दे रहे हैं.
राष्ट्रीय नेताओं का मिला मार्गदर्शन:
सिंह देव ने कहा कि, तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ है.संगठन के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. इस प्रशिक्षण वर्ग में 12 सत्र हुए, जिसमें राष्ट्रीय नेताओं का मार्गदर्शन मिला है. सभी सांसद, विधायकों की भूमिका दायित्व पर प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण वर्ग से सांसद, विधायकों की दक्षता, कुशलता बढ़ेगी.
तिब्बती केंद्र में प्रशिक्षण होना ऐतिहासिक: अरुण साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में यह प्रशिक्षण मिल का पत्थर साबित होगा. प्रशिक्षण वर्ग ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा है. तिब्बती केंद्र में प्रशिक्षण होना ऐतिहासिक है. प्रशिक्षण बीजेपी की कार्य पद्धति का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. बीजेपी एक परिवार है, गरीब कल्याण ,आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में यह प्रशिक्षण मददगार होगा.