नई दिल्ली। बिग बॉस 19 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। सलमान खान के इस पॉपुलर रियलिटी शो के नए सीजन में किन चेहरों की एंट्री होगी, इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जहां एक तरफ टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारों के नाम चर्चा में हैं, वहीं अब इस शो से एक अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आइकन का नाम जुड़ गया है — और वह हैं दुनिया के मशहूर बॉक्सर माइक टायसन।
माइक टायसन बन सकते हैं बिग बॉस 19 के स्पेशल गेस्ट
इंस्टाग्राम पेज ‘बिग बॉस ताजा’ के मुताबिक, माइक टायसन बिग बॉस 19 में गेस्ट अपीयरेंस देने वाले हैं। हालांकि, वह प्रतियोगी के रूप में हिस्सा नहीं लेंगे, बल्कि शो में सिर्फ 7 से 10 दिनों के लिए दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि शो के मेकर्स की ओर से नहीं की गई है।
कौन हैं माइक टायसन?
माइक टायसन अमेरिका के प्रसिद्ध हैवीवेट बॉक्सर हैं, जिन्हें "आयरन माइक" और "किड डायनामाइट" के नाम से भी जाना जाता है। वे अपने दौर के सबसे खतरनाक और महान बॉक्सर्स में से एक माने जाते हैं। रिंग में उनके आक्रामक अंदाज और रिकॉर्ड ने उन्हें विश्वभर में ख्याति दिलाई है।
24 अगस्त को होगा बिग बॉस 19 का प्रीमियर
बिग बॉस 19 का आगाज 24 अगस्त 2025 से होने जा रहा है। इस बार शो में टेलीविजन के कई पॉपुलर चेहरे नजर आ सकते हैं, और अगर माइक टायसन शो में आते हैं तो यह सीजन पहले से ही खास बन जाएगा।