होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Tractor Rally: भोपाल अलर्ट, रविवार को 1101 ट्रैक्टरों की किसान रैली, आएंगे 30 हजार किसान 

Bhopal Tractor Rally: भोपाल अलर्ट, रविवार को 1101 ट्रैक्टरों की किसान रैली, आएंगे 30 हजार किसान 

Bhopal Tractor Rally: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार, 11 जनवरी को किसानों से जुड़ा एक विशाल आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दिन प्रदेश में ‘कृषि कल्याण वर्ष 2026’ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर कोकता बायपास से 1101 ट्रैक्टरों की भव्य रैली निकाली जाएगी, वहीं जंबूरी मैदान में करीब 30 हजार किसानों की मौजूदगी वाला महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए भोपाल पुलिस ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

राजधानी में किसानों का जमावड़ा

रविवार को होने वाले इस आयोजन में प्रदेशभर से किसान भोपाल पहुंचेंगे। ट्रैक्टर रैली कोकता बायपास स्थित आरटीओ कार्यालय के पास से शुरू होगी, जिसे मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद सभी ट्रैक्टर और किसान जंबूरी मैदान पहुंचेंगे, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। आंकड़ों की बात करें तो अकेले भोपाल जिले से 601 ट्रैक्टर, जबकि विदिशा और रायसेन से 250-250 ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। किसानों की संख्या भी बड़ी है, भोपाल से करीब 12 हजार, सीहोर और रायसेन से 6-6 हजार, विदिशा से 4 हजार और राजगढ़ व नर्मदापुरम से लगभग एक-एक हजार किसान पहुंचने वाले हैं। किसानों को लाने के लिए लगभग 900 बसों की व्यवस्था की गई है।

इन इलाकों में जुटेंगे ट्रैक्टर

मिसरोद और सलैया की ओर से आने वाले ट्रैक्टर 11 मील बायपास, खजूरी कला और पटेल नगर चौराहा होते हुए प्रेस्टीज कॉलेज के सामने खड़े होंगे। बैरसिया और फंदा की ओर से आने वाले ट्रैक्टर खजूरी सड़क, मुबारकपुर बायपास और लांबाखेड़ा होते हुए अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के सामने जमा होंगे। विदिशा और रायसेन की ओर से आने वाले ट्रैक्टर सीधे अपने निर्धारित मार्ग से प्रेस्टीज कॉलेज क्षेत्र में पहुंचेंगे। जंबूरी मैदान आने वाली बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। मिसरोद की ओर से आने वाली बसें आशिमा मॉल, बागसेवनिया, एम्स रोड और बरखेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क होंगी। अन्य जिलों से आने वाली बसें सीधे जंबूरी मैदान के निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में जाएंगी।

भारी वाहनों की एंट्री बंद

रविवार सुबह 7:30 बजे से शहर में ट्रक, डंपर जैसे भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा और बैरसिया की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर की सीमाओं पर ही रोक दिए जाएंगे। बोर्ड ऑफिस से गोविंदपुरा, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी और खजूरी सड़क जैसे मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है।


संबंधित समाचार