होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : बड़ी खबर ! भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप

BHOPAL NEWS : बड़ी खबर ! भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप

भोपाल : मध्यप्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई हैं। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई। जिसमे अज्ञातों ने एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण लगाए जाने की बात कही, जो कभी भी फट सकता है। इधर, धमकी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और एयरपोर्ट परिसर की चप्पे चप्पे से जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला।

अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज 

इधर मामले की सूचना मिलने ही गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और विमानन सुरक्षा नियमों के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। तो वही साइबर पुलिस की टीम ईमेल कहा से आये और किसने भेजा इसका पता लगाने का प्रयास कर  रही है।

अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां

बता दें कि इस तरह की धमकी पहली बार नहीं मिली है। पिछले माह भी मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जो बाद में फर्जी साबित हुई थीं। इधर, लगातार मिल रही धमकियों को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। 
 


संबंधित समाचार