देशभर में आज धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेबस के घर हर साल बप्पा का आगमन होता है। जहां वो धूमधाम के साथ गणेश जी का स्वागत कर सेवा करते है। बॉलीवुड के कई सितारें ऐसे है जो हर साल अपने घर में गणपति सेलिब्रेशन करते है। जिसमे सबसे पहला नाम सलमान खान का है, तो वही दूसरा नाम शिल्पा शेट्टी, तीसरे में सोनू सूद तो वही चौथे में अंकिता लोखंडे और पाचवे में कपिल शर्मा का नाम शामिल है। लेकिन इस बार शिल्पा शेट्टी के घर बप्पा का आगमन नहीं होगा। जिसको लेकर शिल्पा काफी उदास है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पिछले साल के गणपति सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर कर भावुक पोस्ट साझा किया है।
परिवार में किसी का निधन
दरअसल, शिल्पा हर साल धूम-धाम से गणपति बप्पा को अपने घर लाती हैं और पूरे 11 दिनों तक पूरे भक्ति-भाव से उनकी पूजा-अर्चना करती हैं। लेकिन इस बार परिवार में किसी के निधन की वजह से वो गणपति बप्पा को घर नहीं ला पाई हैं। इस बीच शिल्पा ने अपनी गणपति पूजा का पुराना वीडियो शेयर कर बप्पा को याद किया है।
बप्पा के बिना अधूरा है घर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने दोनों बच्चों और पति राज कुंद्रा के साथ घर में विराजे गणपति के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं। शिल्पा ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में बप्पा के बिना घर अधूरा बताया। उन्होंने लिखा, “आपके बिना घर अधूरा लग रहा है। लेकिन दिल आपके आशीर्वाद से भरा हुआ है।”
पोस्ट शेयर कर बताई थी वजह
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'प्रिय मित्रों, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है, हमें बहुत खेद है कि परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण इस वर्ष हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे। परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे, इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे। हम आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं'। शिल्पा ने कुंद्रा परिवार की तरफ से यह पोस्ट शेयर किया है।