MP Weather Update : मध्यप्रदेश के 21 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

MP Weather Update : मध्यप्रदेश के 21 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में शनिवार को दोपहर बाद कुछ जिलों में बारिश हुई। सिंगरौली और विदिशा के सिरोंज में आंधी भी चली। बैतूल में भी करीब आधे घंटे तक पानी गिरा। छतरपुर में भी करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। इसी तरह रविवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, गुना, दतिया, ग्वालियर, बड़वानी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, पन्ना, सतना, विदिशा, जबलपुर, दमोह और सागर में बिजली के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है। 

कई जिलों में लू का अलर्ट

अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। कहीं आंधी-बारिश होगी, तो कई जिलों में लू चलने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने दूसरे पखवाड़े से गर्मी का असर बढ़ने का अनुमान जताया है।

3 साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सिस्टम और एक टर्फ लाइन गुजर रही है। इस वजह से बारिश और आंधी चल रही है। हालांकि दिन के समय बारिश के साथ गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। इसके लिए 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

ये शहर रहे गर्म 

पांच बड़े शहरों में खजुराहो में 44.4 और ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 40.8 डिग्री, इंदौर में 38.2 डिग्री और उज्जैन में 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को डिंडौरी, सिवनी, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंडला, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, धार, खरगोन समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। यहां आंधी और बादल वाला मौसम देखने को मिला। भोपाल में दिन में तेज धूप खिली रही। इससे पहले बादल छाए थे।


संबंधित समाचार