MP NEWS : इंतजार खत्म ! 30 जून से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, इन जगहों को बनाया गया सेंटर, 36 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

MP NEWS : इंतजार खत्म ! 30 जून से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, इन जगहों को बनाया गया सेंटर, 36 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

ग्वालियर : : मध्य प्रदेश में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई तक होने जा रहा है। जिसको लेकर सेना ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा में जहां इस साल  30 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। तो वही परीक्षा का आयोजन ग्वालियर और सागर में किया गया है। इतना  ही नहीं परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। 

चार चरणों में होगी परीक्षा

ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया गया है। लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी और 9.30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली 11.30 से 12.30 तीसरी 2.30 से 3.30 और चौथी पाली की परीक्षा शाम 4 से 5.30 बजे तक चलेगी।

शिवपुरी में होगी शारीरिक परीक्षा

लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा शिवपुरी के तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के मैदान पर होगी। हालांकि सेना भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा को ग्वालियर में ही आयोजित कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसलिए शारीरिक परीक्षा शिवपुरी में आयोजित कराना तय किया गया।


संबंधित समाचार