आगर मालवा : मध्य प्रदेश कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में आगर मालवा के सुसनेर की बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने भी आज सत्ताधरी पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीजेपी नगर पालिका के इस कदम से आगर मालवा के सुसनेर में भाजपा को झटका लगा है।
सुसनेर विधायक भैरो सिंह बापू के नेतृत्व में कांग्रेस की गई ज्वाइन
बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए है। जिन्हे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी ज्वाइन कराई। जीतू पटवारी ने लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के फैसले का समर्थन करते हुए उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। पटवारी ने कहा कि सुसनेर विधायक के नेतृत्व में एक लोकतांत्रिक लड़ाई का शंखनाद हुआ है। जनहित को सर्वोपरि मानकर, हम सुसनेर की सेवा करेंगे।