होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Neha Dhupia Birthday: 45 साल की हुई एक्ट्रेस नेहा धूपिया, टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक ऐसे सफर किया तय, आज है करोड़ों की मालकिन

Neha Dhupia Birthday: 45 साल की हुई एक्ट्रेस नेहा धूपिया, टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक ऐसे सफर किया तय, आज है करोड़ों की मालकिन

बॉलीवुड की दबंग और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक नेहा धूपिया आज अपना 45 वां जन्मदिन माना रही है। एक्ट्रेस ने वैसे तो बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की। नेहा ने सबसे पहले सीरियल राजधानी में काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने बैक तो बैक कई सारे सीरियल में काम कर धीरे से मॉडलिंग और फैशन शोज़ का हिस्सा बन फिल्मों में कदम रखा। 

फिल्म कयामत से की बॉलीवुड में एंट्री 

बता दें कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बॉलीवुड में 2003 में आई फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से एंट्री की । हालांकि उन्हें असली पहचान 2004 में आई फिल्म जूली से मिली। इसके बाद वे शीशा, क्या कूल हैं हम, चुप चुपके, गरम मसाला जैसी फिल्मों में काम किया। नेहा धूपिया को साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। मिस इंडिया कॉम्पटीशन के दौरान उनका कॉन्फिडेंस और हाज़िरजवाबी इतना शानदार था कि उन्हें कई इंटरनेशनल पैनलिस्ट्स ने "Bold Beauty" कहा गया। 

बचपन से था अभिनय और ग्लैमर की दुनिया के प्रति झुकाव 

नेहा धूपिया की निजी जिंदगी भी उतनी ही सुर्खियों में रही जितना उनका करियर. लंबे समय तक अंगद बेदी को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया. दोनों ने गुरुद्वारे में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की.शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही नेहा ने अपनी पहली बेटी मेहर को जन्म दिया. इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह बेबाकी से इसका सामना किया. साल 2021 में नेहा और अंगद दूसरे बच्चे के माता-पिता बने। नेहा धूपिया एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में अधिकारी रहे हैं. बचपन से ही नेहा का झुकाव अभिनय और ग्लैमर की दुनिया की ओर था। 

नेहा धूपिया की कुल संपत्ति (Net Worth)

फिल्मों से दूर रहने के बाद भी नेहा लग्जरी लाइफ जीती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया की कुल नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपए है। एक फिल्म के लिए वह 40 से 50 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा टीवी और ब्रांड शूट्स से भी उनकी कमाई करोड़ों में होती है। नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से साल 2018 में शादी की है। दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी। आज यह कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं।

  1. आय के प्रमुख स्रोत (Sources of Income)

    • फिल्म फीस: नेहा प्रत्येक फिल्म के लिए ₹40–50 लाख चार्ज करती हैं 

    • टेलीविजन शुल्क: टीवी शो विशेषकर MTV Roadies के लिए वे प्रति एपिसोड लगभग ₹8 लाख लेती हैं 

    • ब्रांड एंडोर्समेंट्स: उन्होंने Panasonic, Gitanjali, Colors Mobile, Gillette Venus जैसे ब्रांड्स के लिए काम किया है 

    • सोशल मीडिया: इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स के माध्यम से उनका मासिक औसत आय $15,000–20,600 (करीब ₹12–17 लाख) है 

       


संबंधित समाचार