होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhatarpur news; बड़ी खबर ! छतरपुर में युवक ने लाइव वीडियो में लगाई फांसी, कहा - कभी कोई किसी को प्यार न करें ...

Chhatarpur news; बड़ी खबर ! छतरपुर में युवक ने लाइव वीडियो में लगाई फांसी, कहा - कभी कोई किसी को प्यार न करें ...

सागर : मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी  ने प्रेमिका के बात नहीं करने से परेशान होकर अपनी जान दे दी। इतना ही नहीं युवक ने मरने से पहले सुसाइड वीडियो भी बनाया। जिसमे उसने कहा कि ‘कभी कोई किसी को प्यार न करें .. और फिर देखते ही देखते वह फांसी के फंदे पर झूल गया। इधर, मृतक के परिजनों ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

22 जून की है घटना 

यह पूरा मामला सागर के सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर का है। जहां 22 जून को राहुल अहिरवार ने प्रेमिका के धोखे से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राहुल ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करते हुए कहा कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार, मैं फांसी लगाने वाला हूं। फंदा बनाते हुए दिख रहा है। वह कह रहा है कि कभी कोई किसी को प्यार न करें लाइफ में, जो किसी को टाइम न दे सके। मेरे पास टाइम नहीं है ज्यादा, आप लोग सब लाइव देखो और जाकर राहुल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर दिया। 

परिजनों ने यूट्यूबर जानवी साहू पर लगाए गंभीर आरोप

इधर, पुलिस को बयान देते हुए मृतक के परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर जानवी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल के भाई ने बताया कि जानवी अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। अब सही क्या है हम लोगों को नहीं पता। लेकिन उसने राहुल से बात करना बंद कर दी थी। जिससे वह परेशान था। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। 


संबंधित समाचार