अनूपपुर : मध्यप्रदेश में सड़क हादसे बेलगाम होते जा रहे है। आए दिन हो रहे एक्सीडेंट में लोगों की बेवजह जान जा रही है। इसी कड़ी में भीषण सड़क हादसे की ताजा खबर अनूपपुर जिले से सामने आई है। जहां बीती रात तेज रफ़्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से रौद कर मौत के घाट उत्तार दिया। यह हादसा बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 15 बहेराबांध कॉलरी के पास हुआ।
फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दारा सिंह रात्रि ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था। इस दौरान बिजुरी से केल्हारी की ओर जा रहे हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा और फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू की।