होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ में जग का जबर्दस्त घोटाला! एक जग की कीमत 32,000 रुपए, inh की टीम निकली कीमत की सच्चाई जानने... 

छत्तीसगढ़ में जग का जबर्दस्त घोटाला! एक जग की कीमत 32,000 रुपए, inh की टीम निकली कीमत की सच्चाई जानने... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों एक 'जग' ने मचा दिया है हंगामा! जी हां, वही जग जिसमें आप पानी पीते हैं. पर यहां तो जनता ने नहीं, सरकार ने पी लिया आश्चर्य का घूंट! छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दोनों पानी नहीं जग बह रहा है. छत्तीसगढ़ में 32 हज़ार रुपये का एक जग खरीद लिया गया है. जी माफ कीजिएगा खरीद कर उसका टेंडर निरस्त कर दिया गया. मतलब इतना महंगा कि उसमें पानी नहीं, उम्मीदें भरनी चाहिए थीं!"चलिए अब आपको दिखाते हैं ‘जग-प्रसाद’ की पूरी कहानी क्या है.

जग का जबर्दस्त घोटाला:

दरअसल छत्तीसगढ़ में जग का जबर्दस्त घोटाला सामने आया है, जी हां, हम बात कर रहे हैं उस जग की जो पानी से नहीं, बल्कि पैसे से लबालब भरा हुआ है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 160 जग खरीदे गए हैं. और कीमत सुनकर तो जग भी शर्मा जाए  पूरे 51 लाख! यानी एक जग 32,000 रुपए का है, अब सवाल ये है, क्या ये जग पानी भरने के लिए था, या उसमें रिश्वत छानकर पीने का प्लान था. 32 हज़ार का जग! ये जग है या जादू, नल से पानी पिएं, लेकिन आंखें खोलकर, क्योंकि अब जग में भी सरकार की नज़र है.

स्टील के लिबास में देता है VIP ट्रीटमेंट:

ये जग नहीं घोटाले की गगरी है, एक ऐसा जग जिसे पकड़ते ही इंसान सोच में पड़ जाएगा कि इतना महंगा जग तो हमें सपने में भी नहीं देखा ! ये जग है या 'अमृत कलश',"भाई ये साधारण जग नहीं है.'' ये है अत्याधुनिक जल शोधक यंत्र यानी 32000 का जग है. ऐसा वाटर प्यूरिफायर, जो स्टील के लिबास में VIP ट्रीटमेंट देता है!" क्या ये असल में ये हाईटेक प्यूरिफिकेशन डिवाइस है।" अब इस कड़ी में हमारी INH की टीम राजधानी रायपुर में 32,000 रुपए का जग ढूंढने निकली है. 

 बर्तन की दुकान:
 
पहले पहुंचे बर्तन की दुकान पर दुकानदार ने जैसे ही 32,000 का नाम सुना, हंसते हुए बोला  'इतने में तो पूरी दुकान ले जाओ आप!'  2000 का वो भी स्टील वाला, VIP टच में! सबसे महंगा जग मिला।

 ज्वेलरी दुकान से: 

अब बर्तन दुकान से फिर सोचा चलो कहीं ये जग सोने चांदी का तो नहीं? पहुंच गए ज्वेलरी शॉप में! यहां एक चांदी का जग मिला, कीमत? 27,000 रुपए, मतलब अब तक तो यही लग रहा है कि वो सरकारी जग है पर अब लगता है कि  यमराज का कमंडल रहा होगा!"

सरकारी फाइलों में जग घोटाला:

'अब असली बम फूटा टेंडर खोलते समय जिस दुकान का नाम भरा गया, उसका कोई वजूद ही नहीं है!मोबाइल नंबर गलत, फुल फर्जी नाम! ऐसा नाम कोई रायपुर में रहता ही नहीं, तो अब सवाल ये है कि जग तो नहीं मिला, लेकिन जुगाड़ भारी था!' क्या ये मिस्टर इंडिया टाइप दुकानदार था? या फिर सरकारी फाइलों में जग घोटाला सिर्फ दिखावे का एक 'कूलर' है जो जनता की समझ पर गर्मी डाल रहा है. फिलहाल तो हमें 32,000 का कोई जग नहीं मिला, हाँ, 32 रुपए में पानी जरूर मिल गया,बाकी सरकार को जगाने के लिए, शायद कोई नया ‘जग’ ऑर्डर करना पड़ेगा। 


संबंधित समाचार