
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बोरिंग मशीन में खोदाई का काम करते हुए एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय संजय आदिवासी ठाकुर ईसानगर में रामगोपाल यादव की बोरिंग मशीन में मजदूरी का कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक से बोरिंग मशीन में करंट आ गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, तो वही अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाना पड़ा।
सुबह 11:00 बजे की घटना
जानकारी के अनुसार मृतक संजय आदिवासी ठाकुर छतरपुर के ईसानगर क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे के समीप काम करने के लिए गया था। इस दौरान बोरिंग मशीन में अचानक करंट का तार छू गया और बोरिंग मशीन से करंट लग गया। जिसकी वजह से एक मजदूर की मौत हो गई , तो वही अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पातल में जारी है।