होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MADHYA PRADESH MORNING NEWS : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, भोपाल आरटीओ के आदेश का विरोध

MADHYA PRADESH MORNING NEWS : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, भोपाल आरटीओ के आदेश का विरोध

भोपाल। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान। विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 866 मतदाताएक लाख 29 हजार 372 पुरूष। एक लाख 28 हजार 492 महिला ,दो अन्य मतदाता। कुल 332 बनाए गए मतदान केंद्। 1485 मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई। 13 जुलाई को होगी मतगणना। कांग्रेस से धीरन शाह और बीजेपी से कमलेश शाह के बीच टक्कर। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। 

फूड विभाग ने पकड़ा 30 डलिया मावा

राजधानी में फूड विभाग ने पकड़ा 30 डलिया मावा। आज सुबह फूड विभाग ने की करवाई। फूड विभाग की टीम ने बजरिया इलाके में ऑटो को पकड़कर 30 डलिया मावा जब्त किया। 100 डलिया मावा ग्वालियर की से रेलवे पार्सल के माध्यम से भोपाल आने की मिली थी फूड विभाग को सूचना। पकड़े गए मावा को सैंपल के लिए  भेजा। मावे की गुणवत्ता की जाएगी जांच। 

भोपाल आरटीओ के आदेश का विरोध

भोपाल आरटीओ के आदेश का विरोध । कियोस्क संचालक आज से नही करेंगे काम। संचालको ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा के आदेश का शुरू किया विरोध। वाहन बेचने पर विक्रेता और क्रेता को सभी दस्तावेज लेकर भौतिक रूप से परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य किया। वाहन ट्रांसफर ,नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लर्निंग लाइसेंस जैसी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होती आई है। अब लोगों को 15 किलोमीटर का सफर तय कर का परिसर आना होगा। इसके विरोध में आरटीओ के शासकीय कार्य बाधित रहेंगे..

भोपाल जिला पंचायत की बैठक आज, हंगामा के आसार

भोपाल जिला पंचायत की बैठक आज, हंगामा के आसार। पानी स्वस्थ सड़क जैसे मुद्दों पर सदस्यों की नाराजगी। विधानसभा, लोकसभा चुनाव के बाद या पहली बैठक। भोपाल जिला पंचायत साधारण सभा में होगी बैठक। जिला पंचायत में आज दो बैठक होगी। पहली बैठक दोपहर 12:00 सामान्य प्रशासन समिति की, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापति शामिल होंगे। दूसरी  दोपहर 1:00 से साधारण सभा बैठक आयोजित होगी। साधारण सभा की बैठक में विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

व्यक्ति की मौत पर  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख

राजगढ में निर्माणाधीन मकान गिरने से हुई दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत पर  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख। मृतक के परिजन को चार लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश। 


 


संबंधित समाचार