कोरबा: जिले के NTPC टाउनशिप में संचालित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल (Viral video of Korba KV student beating)हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र की पिटाई कोई और नहीं बल्कि टीचर ही कर रहा है। वीडियो 18 दिसंबर का बताया जा रहा है। जो वायरल हो गया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि छात्र की पिटाई के बाद छात्र के अभिभावक ने थाने में भी शिकायत की है। हालांकि प्राचार्य ने मामले को स्कूली स्तर पर ही रफा-दफा किए जाने की बात कही है। देखिए वीडियो..