होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू, आंकड़ों में धनखड़ की जीत तय

Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू, आंकड़ों में धनखड़ की जीत तय

NEW DELHI : सदन में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आंकड़ों के हिसाब से मार्गरेट अल्वा उनको टक्कर देने की कोशिश जरूर कर रहीं हैं, लेकिन NDA कैंडिडेट और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की स्थिति मजबूत दिख रही है। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करेंगे। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद तुरंत काउंटिंग होगी। देर शाम तक रिजल्ट आएगा।

दिल्ली दौरे के बाद ममता की पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने की बात कही

अपने दिल्ली दौरे के बाद ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से दूर रहने की बात कही है, इस तरह 744 सांसद वोटिंग में हिस्सा लेंगे। जबकि अगर TMC के 36 सांसद भी वोटिंग में हिस्सा लेते हैं तो बहुमत का आंकड़ा 372 रहेगा। और इन्हीं आंकड़ों के हिसाब से जगदीप धनखड़ बहुमत के आंकड़े 372 से काफी ज्यादा वोट पा सकते हैं। माना जा रहा है कि धनखड़ इस चुनाव में वेंकैया नायडू को पीछे छोड़ सकते हैं। पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में एम वेंकैया नायडू को करीब 68 प्रतिशत वोट मिले थे।


संबंधित समाचार