
Uttar Pradesh: 16 मार्च यानि कल उत्तरप्रदेश संभल के चंदौसी इलाके से आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने वाली घटना सामने आई थी जिसमें अब तक 10 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 3 लोग अभी भी लापता हैं. अभी भी रहत एवं बचाव अभियान चल रहा है. DIG शलभ माथुर ने बताया कि इस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है। 5 लोगों का इलाज चल रहा है और 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभी 3 लोग लापता हैं। 2 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। बचाव अभियान जारी है.
कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया और जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए थे.
Watch Latest News Videos