होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : बालाघाट में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, धड़ - गर्दन हुआ अलग

MP NEWS : बालाघाट में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, धड़ - गर्दन हुआ अलग

BALAGHAT -CHHINDWARA ACCIDENT NEWS : छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। युवक सड़क किनारे खड़े खराब बोरवेल मशीन से सामान निकाल रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेक्टर ने युवक को रौंद दिया। जिसकी वजह से युवक का धड़ गर्दन से अलग हो गया और युवक की मौके पर मौत हो गई।  तो वही बालाघाट में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस दोनों हादसों में आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

रात करीब 11 बजे की घटना 

पहली घटना छिंदवाड़ा की है। जहां अमरवाड़ा विधानसभा के भूमका घाटी में शुक्रवार देर रात सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी और मौके से आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार  घटना रात करीब 11 बजे के आस पास की है। युवक मशीन के पास खड़ा था। तभी पीछे से आया ट्रैक्टर सीधे मशीन में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की गर्दन अलग होकर दूर जा गिरी। हालांकि रात के अंधेरे में किसी को कुछ पता नहीं चला। लेकिन सुबह जब राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अमरवाड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। 

तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 

दूसरी घटना बालाघाट की है। जहां लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानेगांव में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में संजय पिता सुरेंद्र दशहरे 21 और आदित्य पिता विनोद भौतिक 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। दोनों मृतक ग्राम कुलपा निवासी है। जो किसी काम से कही जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। 

ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए लांजी थाना प्रभारी वीबी टांडिया ने बताया कि युवकों  की मौत ट्रक के पहिए की चपेट में आने से हुई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों युवक कहा जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं,  फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं।

 


 


संबंधित समाचार