
भोपाल ; मध्यप्रदेश में आदिवासियों के साथ बर्बता थमने का नाम ही नहीं रहा है। आए दिन आदिवासी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदात लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में आदिवासी महिला के साथ बलात्कार का ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां आरोपी युवक ने महिला को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद डरी सेहमी महिला किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
नौकरी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
बता दें कि ये घटना राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र की है। जहां नौकरी देने का झांसा देकर आरोपी युवक महिला से मिलने पहुंचा और कोल्डड्रिंक पिने के बहाने नशीला पदार्थ मिलकर महिला को पीला दिया। इसके बाद जब महिला को होश आया तो उसने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही, लेकिन आरोपी ने कंप्लेंट करने पर जान से मरने की धमकी दी। लेकिन, फिर भी महिला ने हिम्मत जुटाई और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है।
आरईओपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए बजरिया थाना प्रभारी केडी राजावत ने बताया कि सागर की रहने वाली पीडित युवती उनके थाना क्षेत्र में अकेली रहती है, कुछ दिनों से वह नौकरी की तलाश कर रही थी, कुछ दिन पहले उसके पास भैया लाल मीणा नाम के आदमी का नौकरी को लेकर फ़ोन आया। जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता को नौकरी लगवाने की बात की तो युवती ने उसे अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया, जहां कोल्डड्रिंक में आरोपी ने निशला पदार्थ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।