होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Khajuraho : मिट्टी में मिला खजाना! खबर फैलते ही सिक्कों की तलाश में खुदाई कर रहे ग्रामीण

Khajuraho : मिट्टी में मिला खजाना! खबर फैलते ही सिक्कों की तलाश में खुदाई कर रहे ग्रामीण

हरिओम खरे, खजुराहो : खजुराहो के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रनगर चौकी के ग्राम पंचायत राजगढ़ में सड़क किनारे पड़ी मिट्टी में खजाना मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। जैसे ही यह सूचना फैली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और मिट्टी में दफन बताए जा रहे सोने-चांदी के सिक्कों की तलाश शुरू कर दी।

सिक्के मिलने का दावा

रात के अंधेरे में लोग मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मिट्टी खंगालते नजर आए। इस दौरान कुछ लोगों को सिक्के मिलने का दावा भी किया जा रहा है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी हथेली पर सोने जैसा दिखने वाला सिक्का दिखाते हुए नजर आ रहा है।

500 साल पुराने सिक्के!

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर सिक्के मिलने की बात सामने आई है, वहां के आसपास कभी एक प्राचीन गढ़ी हुआ करती थी। माना जा रहा है कि यह सिक्के करीब 500 वर्ष पुराने हो सकते हैं। हालांकि प्रशासन या पुरातत्व विभाग की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सुबह से जारी है खुदाई

खबर फैलने के बाद सुबह से ही लोग मिट्टी की खुदाई में जुटे रहे। खजाना मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मौके पर पहुंचते रहे। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मामले की जांच की संभावना जताई जा रही है।


संबंधित समाचार