Indore UGC Protest : UGC के नए नियमों में किए गए बदलावों के खिलाफ इंदौर में भारी विरोध देखने को मिला। सवर्ण समाज के लोगों ने गुरूवार की सुबह बड़ी संख्या में एकत्र होकर UGC के कथित काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी गांधी हॉल पर इकट्ठा हुए और वहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय की ओर ज्ञापन देने के लिए निकले।
रैली के चलते लगा जाम
रैली के दौरान नारेबाजी की गई और UGC के नए नियमों को छात्रों व समाज के हित में न होने वाला बताया गया। रैली के कारण शहर की प्रमुख सड़क एमजी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और यातायात को सुचारू करने के प्रयास किए जाते रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि UGC के नए नियमों को वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
एमपी में विरोध जारी
इससे पहले बीते बुधवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में UGC को लेकर विरोध दर्ज किया गया। यूजीसी द्वारा प्रस्तावित ड्राफ्ट रेगुलेशन और नए नियमों के विरोध में सवर्ण समाज ने उज्जैन, खरगोन और खजुराहो के राजनगर में एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया और यूजीसी को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की थी।
सौंपा ज्ञापन, की मांग
उज्जैन में रैली और मानव श्रृंखला बनाकर टॉवर चौक पर सवर्ण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी की और शहीद पार्क में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल रहे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने एसडीएम पवन बारिया और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर नियमों को वापस लेने की मांग की थी। वही खरगोन में सवर्ण समाज के लोगों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था। तो वही खजुराहों के राजनगर में एसडीएम प्रशांत अग्रवाल को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।