जावेद खान, ग्वालियर : ग्वालियर में फर्जी डॉक्टरों और अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त अभियान छेड़ दिया है। कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर शहर की 5 क्लीनिकों को सील कर दिया।
13 क्लीनिकों पर कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन दिनों में जिले में 13 क्लीनिकों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें से अब तक 12 क्लीनिक सील किए जा चुके हैं। सभी क्लीनिक संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
12वीं पास कर रहा था इलाज
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कई क्लीनिक संचालक बिना वैध पंजीयन और निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहे थे। इनमें एक संचालक सिर्फ 12वीं पास होकर पाइल्स जैसी बीमारी का इलाज करता पाया गया।
ये क्लीनिक हुए सील
गिर्राज शर्मा, तिवारी क्लीनिक, मोतीझील - बीएचएमएस, एलोपैथिक में नियम विरुद्ध इलाज
विनोद गोस्वामी, शर्मा क्लीनिक, मोतीझील - जीएनएम, एलोपैथिक इलाज करते पाए गए
गीता सिकरवार, गीता सिकरवार क्लीनिक, पुरानी छावनी - एएनएम, एलोपैथिक इलाज करती मिलीं
प्रदीप राय, बंगाली क्लीनिक, रायरू - 12वीं पास, एलोपैथिक इलाज करते मिले
राजेंद्र सिंह राजपूत, नेहा स्वास्थ्य सदन क्लीनिक, रायरू - बीएएमएस, एलोपैथिक इलाज करते पाए गए
जांच में यह भी सामने आया कि इन सभी क्लीनिक संचालकों ने CMHO कार्यालय, ग्वालियर में नियमानुसार पंजीयन नहीं कराया था। CMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध क्लीनिकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।