होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Train Fare Hike: ट्रेन टिकट हुआ महंगा, रेल मंत्रालय ने लागू की नई किराया दरें, जानिए किन यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर...

Train Fare Hike: ट्रेन टिकट हुआ महंगा, रेल मंत्रालय ने लागू की नई किराया दरें, जानिए किन यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर...

Train Fare Hike: नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार से यात्री ट्रेनों के किराए में संशोधन लागू कर दिया है। राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में अब रेलवे का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो गया है। इस फैसले का सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, जबकि लोकल ट्रेन और सीजन टिकट धारकों को राहत दी गई है।

किस श्रेणी में कितना बढ़ा किराया:

रेल मंत्रालय के आदेश के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में किराए की बढ़ोतरी इस प्रकार की गई है साधारण श्रेणी (Second Class Ordinary) 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं 215 KM से अधिक दूरी पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें नॉन-AC और AC श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, 500 किलोमीटर की यात्रा पर लगभग 10 रुपये अधिक देने होंगे।

इन यात्रियों को नहीं देना होगा अतिरिक्त किराया:

रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कुछ सेवाओं को इस बढ़ोतरी से पूरी तरह बाहर रखा गया है। जिसमें उपनगरीय (लोकल) ट्रेन सेवाएं, मंथली और सीजन टिकट (Monthly/Season Pass), पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं, उपनगरीय और गैर-उपनगरीय रूट के सीजन टिक इसमें शामिल हैं। रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक साधारण श्रेणी में 215 KM से अधिक यात्रा पर 1 पैसा/KM बढ़ा है. वहीं मेल/एक्सप्रेस में नॉन-AC, AC में 2 पैसे/KM बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा लोकल ट्रेन और मंथली पास में  बढ़ोतरी नहीं, पहले से बुक टिकट पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं होगा, और उपनगरीय ट्रेनों, सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

लंबी दूरी के यात्रियों पर ज्यादा असर:

नए किराया ढांचे के चलते लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा भुगतान करना होगा। हालांकि, मंत्रालय का कहना है कि यह बढ़ोतरी धीरे-धीरे और सीमित रखी गई है ताकि आम यात्रियों पर अचानक बोझ न पड़े। स्लीपर और फर्स्ट क्लास साधारण में बदलाव, गैर-उपनगरीय यात्राओं के लिए स्लीपर क्लास साधारण फर्स्ट क्लास साधारण, इन दोनों श्रेणियों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की समान दर से बढ़ोतरी की गई है।

 रेलवे को होगा 600 करोड़ रुपये का फायदा:

रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, नई दरें इन प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होंगी। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी महामना, गतिमान, युवा एक्सप्रेस अंत्योदय, नमो भारत रैपिड रेल, सामान्य गैर-उपनगरीय ट्रेन सेवाएं (AC MEMU/DEMU को छोड़कर, जहां लागू नहीं होता) रेलवे को होगा 600 करोड़ रुपये का फायदा है। रेल मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, इस किराया वृद्धि से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। 

इन सुधार में किया जाएगी उप योग:
  
सरकार का कहना है कि यह राशि यात्री सुविधाओं, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार में उप योग की जाएगी। यह समाचार विभिन्न आधिकारिक सूचनाओं और रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों पर आधारित है। किराया दरें समय, रूट और श्रेणी के अनुसार बदल सकती हैं। यात्रा से पहले यात्री IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से नवीनतम जानकारी अवश्य जांच लें। अगर आप चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज़ फॉर्मेट, शॉर्ट न्यूज़ (300 शब्द), वेब स्टोरी, या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में भी तैयार कर सकती हूँ।


संबंधित समाचार