होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

dhara news: शिक्षिका को रुपये मांगना पड़ा भारी , हत्यारें को पुलिस ने किए गिरफ्तार

dhara news: शिक्षिका को रुपये मांगना पड़ा भारी , हत्यारें को पुलिस ने किए गिरफ्तार

धार। जिले में एक शिक्षिका की सनसनीखेज हत्‍याकांड का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में 25 फरवरी को देर रात में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस  ने सदिंग्ध को पकड़ा था । इस घटना में कई एंगल से पूछताछ करने में जुटी पुलिस ,अब उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।  हिरासत भेज दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मगजपुरा मार्ग स्थित कृष्ण कॉलोनी का है। यहां पर हादसे में एक शिक्षिका आरती मकवाना की 25 फरवरी की रात में उनके घर में घुस कर गला रेतकर हत्या कर दी थी। मृतिका के हाथ बंधे हुए थे, साथ ही चेहरे और सिर पर भी चोट के निशान थे। शहर में हुए इस जगह ने हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। बीती रात से लेकर सुबह तक अलग-अलग टीम के माध्यम से जांच करवाई जा रही है। इस घटना में पुलिस को कमरे से कोई सुराग नहीं मिला था। 

आरोपी ने कई बार बयान बदले 


पैसों के लेनदेन को लेकर इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया है, जांच में सामने आया है कि मृतिका से भतीजे ने 15 हजार रुपए उधार लिए थे, जब मृतिका बार-बार रुपए लौटाने का दबाव बना रही थी तो उससे तंग आकर भतीजे ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दे दिया, हालांकि जांच में यह भी सामने आया है कि यह हत्‍याकांड सोची-समझी साजिश के तहत नही किया गया, लेकिन आरोपी ने इस हत्‍याकांड के बाद पुलिस को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया । आरोपी के द्वारा कई बार बयान भी बदले जिसके कारण पुलिस का शक गहरा होता गया और पूछताछ में आरोपी ने हत्‍या की बात कबूल ली। 


पुलिस ने एक सप्‍ताह की लंबी जांच के बाद इस हत्‍याकांड को सुलझाने में सफलता भी हास‍िल कर ली। हालांकि  पुलिस ने आधिकारिक तौर पर खुलासा नही किया है, सूत्र बताते है कि स्‍कूल टीचर आरती मकवाना हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोपीत के तौर पर उसी का भतीजा कार्तिक राठौड निवासी श‍िव व‍िहार कॉलोनी धार को हिरासत में लिया है, आरोपी कार्तिक की उम्र महज 19 वर्ष है जो पेशे से प्रापर्टी ब्रोकर और शेयर मार्केट का काम सीख रहा था।

रुपए मांगना पड़ा भारी  

धार सीएसपी रविन्द्र वास्कले का कहना कि  मृतिका आरती मकवाना से भतीजे कार्तिक ने 15 हजार रुपए उधार लिए थे, आरती द्वारा रुपए लौटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था इससे तंग आकर कार्तिक ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दे दिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपित कार्तिक को न्यायालयमें पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
 


संबंधित समाचार