होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जुलाई के बाद पहली बार एक दिन में मिले सबसे कम मामले, 36 हजार नए मामले दर्ज

जुलाई के बाद पहली बार एक दिन में मिले सबसे कम मामले, 36 हजार नए मामले दर्ज

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रहा है। आज भारत में जुलाई के बाद पहली बार एक दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36,469 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 24 घंटे में 488 लोगों की मौत भी हो गई है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि 18 जुलाई को भारत में कोरोना वायरस के 34,884 मामले सामने आए थे। जुलाई के बाद आज भारत में 36,469 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में कोरोना की मृत्यु दर लगातार घट रही है। देश में अब मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत हो गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 36,469 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 79,46,429 हो गई है। वहीं, एक दिन में 63,842 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 72,01,070 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 488 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मारने वालों का आंकड़ा 1,19,502 हो गया है। वहीं अब भारत में कुल एक्टिव केस 6,25,857 रह गई है।

अबतक कुल इतने सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में 26 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,44,20,894 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 9,58,116 सैंपल बीते कल टेस्ट किए गए हैं।


संबंधित समाचार