भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है। तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। चौथे टी20 से पहले खिलाड़ियों ने लखनऊ में अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर रिलैक्स करने का फैसला किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म ‘धुरंधर’ देखने पहुंचे।
लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में दिखे स्टार खिलाड़ी:
सोमवार रात लखनऊ के एक मल्टीप्लेक्स में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी फिल्म देखते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा मस्ती और चिल मूड में थिएटर से बाहर निकलते दिखे।
पूरी ऑडी रही टीम इंडिया के लिए रिज़र्व:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के लिए पूरा का पूरा एक ऑडी बुक किया गया था। मॉल के रीजनल डायरेक्टर संजय सरिन ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऑडी नंबर 10 पूरी तरह टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के लिए रिज़र्व रखा गया था। उन्होंने कहा, “यह शो सिर्फ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए था। करीब 40 सदस्य इसमें शामिल थे। लखनऊ में चैंपियन टीम की मेज़बानी करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
गौतम गंभीर को लेकर फैंस रहे उत्सुक:
वायरल वीडियो में फैंस कोच गौतम गंभीर को भी देखने की उम्मीद कर रहे थे, हालांकि वे इस क्लिप में नजर नहीं आए। इसके बावजूद खिलाड़ियों का रिलैक्स्ड अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
आज होगा भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबला:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला 17 दिसंबर 2025 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर सीरीज के लिहाज़ से भी सबकी नजरें टिकी हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा:
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 381.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिल चुका है।यह फिल्म दो पार्ट में बनी है और इसका दूसरा हिस्सा अगले साल ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाला है।