होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

T20 World Cup 2026: यहां हो सकता खिताबी मुकाबला, इन 8 वेन्यू को किया गया शॉर्टलिस्ट..

T20 World Cup 2026: यहां हो सकता खिताबी मुकाबला, इन 8 वेन्यू को किया गया शॉर्टलिस्ट..

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च के महीने में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होगा. वहीं टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही समय रह गया. लेकिन अब तक इसके शेड्यूल का ऐलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नही किया है. हालांकि पूरा शेड्यूल इसी हफ्ते आने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक लगभग 8 वेन्यू टी20 वर्ल्ड कप के लिए शार्ट लिस्ट किए गए हैं. 

इन जगहों को किया गया शॉर्टलिस्ट:

इसका आयोजन भारत में कोलकाता (ईडन गार्डन्स), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), चेन्नई (एमए.चिदंबरम स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) को वर्ल्ड कप मैचों के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है. इसके साथ ही तीन वेन्यू पर  मुकाबला श्रीलंका में होने वाला है. जिसमें कोलंबो के दो मैदान कैंडी (पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) और (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब) शामिल हैं. वहीं अगर पाकिस्तान या श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो कोलंबो में उनके सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 

यहां खेला जाएगा सेमीफाइनल:  

इसके अलावा दोनों ही सेमीफाइनल में अगर श्रीलंका या पाकिस्तान नहीं पहुंचते हैं, तो भारत में इन दोनों सेमीफाइनल आयोजित होंगे. भारत में यदि दो सेमीफाइनल होते हैं, तो भारत में इन दोनों सेमीफाइनल का आयोजन होगा. यदि भारत में दो सेमीफाइनल होते हैं, तो अहमदाबाद में एक का आयोजन होगा. जबकि कोलकाता दूसरे की मेजबानी करेगा. इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच में लगभग 20 टीमें हिस्सा लेगी. जिसमें से इन 20 टीम्स को 5-5 के चार ग्रुप्स बनेगी. हर ग्रुप से सुपर-8 में 2 टीमें जाएंगी. सुपर-8 के बाद फिर सेमीफाइनल और आखिर में फाइनल मैच खेली जाएगी.
 
ये 13 टीमें टी20 वर्ल्ड कप में लेंगी भाग:

टेस्ट खेलने वाली सभी 13 टीमें टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेंगी ही, इसके साथ ही  नीदरलैंड्स, कनाडा, नेपाल, यूएई, नामीबिया, इटली और ओमान  ने भी मेगा टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई की गई है. वहीं इटली की टीम टी20 वर्ल्ड कप पहली बा र खेलने जा रही है. ऐसे में भारत की बात करें तो वह मौजूदा चैम्पियन है, जिसने साउथ अफ्रीका को हराकर जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.


संबंधित समाचार