होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को ICC का अल्टीमेटम, भारत में नहीं खेले तो वर्ल्ड कप से बाहर! 

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को ICC का अल्टीमेटम, भारत में नहीं खेले तो वर्ल्ड कप से बाहर! 

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 मेंस T20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत-बांग्लादेश क्रिकेट विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यदि बांग्लादेश तय समयसीमा तक भारत में खेलने को राजी नहीं होता, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।

21 जनवरी तक फैसला लेना जरूरी:

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने BCB को 21 जनवरी तक यह तय करने को कहा है कि वह भारत में अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेगा या नहीं। यदि बांग्लादेश इस डेडलाइन तक सहमति नहीं देता, तो उसे T20 World Cup 2026 से बाहर कर दिया जाएगा।

स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका:

ICC ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर बांग्लादेश पीछे हटता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। स्कॉटलैंड को मौजूदा Men’s T20I Ranking के आधार पर स्टैंडबाय टीम के रूप में चुना गया है।

ढाका बैठक में दिया गया सख्त संदेश:

यह अल्टीमेटम शनिवार को ढाका में हुई ICC और BCB की हाई-लेवल मीटिंग के दौरान दिया गया। इस बैठक में यह स्पष्ट हो गया कि दोनों पक्षों के बीच चल रहा गतिरोध अब और लंबा नहीं खिंचेगा।

सुरक्षा का हवाला देकर भारत आने से इनकार:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार भारत में खेलने से इनकार करता रहा है। BCB का दावा है कि एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट में भारत को Medium to High Threat Zone बताया गया है। इसी आधार पर BCB चाहता है कि उसके सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं।

ICC ने खारिज किया ग्रुप बदलने का प्रस्ताव:

BCB ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा था, ताकि वह भारत आने से बच सके। हालांकि ICC ने इस मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत में किसी भी टीम के लिए कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है।

तय शेड्यूल के मुताबिक भारत में मैच:

मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में कुल 4 मुकाबले खेलने हैं। 3 मैच कोलकाता में 1 मैच मुंबई में और बांग्लादेश का पहला मुकाबला 7 फरवरी को टूर्नामेंट के ओपनिंग डे पर खेला जाना है।

मुस्ताफिजुर रहमान विवाद ने बढ़ाई टेंशन:

इस पूरे विवाद को उस वक्त और हवा मिली, जब BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी KKR को मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। केकेआर ने उन्हें 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि BCCI या KKR की ओर से आधिकारिक वजह नहीं बताई गई, लेकिन इसे भारत में बढ़ रही एंटी-बांग्लादेश भावना से जोड़कर देखा जा रहा है।

21 जनवरी पर टिकी सबकी नजर:

अब पूरा क्रिकेट जगत 21 जनवरी के फैसले का इंतजार कर रहा है। अगर बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहता है, तो T20 World Cup 2026 में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है।


संबंधित समाचार