India vs New Zealand 2nd ODI Result: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में रोमांच आखिरी ओवरों तक बना रहा। भारतीय कप्तान केएल राहुल की शानदार नाबाद सेंचुरी के बावजूद न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल के मैच जिताऊ शतक ने भारत को 7 विकेट से हार का सामना करने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
भारत की पारी: राहुल की जिम्मेदार कप्तानी:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल ने 56 रन बनाए, लेकिन इसके बाद भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
भारत को दिलाया सम्मानजनक स्कोर:
विराट कोहली (23), श्रेयस अय्यर और अन्य बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। एक समय भारत का स्कोर 118/4 था और बड़ा स्कोर मुश्किल नजर आने लगा। ऐसे हालात में कप्तान केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। राहुल ने यह शतक 87 गेंदों में पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 8वां शतक रहा। रवींद्र जडेजा के साथ उनकी अहम साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की पारी मिशेल-यंग की साझेदारी ने पलटा मैच:
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल यंग और डेरिल मिशेल ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की निर्णायक साझेदारी की। विल यंग: 98 गेंदों में 87 रन और डेरिल मिशेल: 117 गेंदों में नाबाद 131 रन (11 चौके, 2 छक्के) लगाए।
भारत में जीत हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण: मिशेल
मिशेल का यह 8वां वनडे शतक और भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा। खास बात यह रही कि भारत के खिलाफ पिछले चार वनडे में मिशेल के स्कोर रहे हैं – 130, 134, 84 और 131*। भारतीय गेंदबाज, विशेषकर कुलदीप यादव, प्रयास करते रहे लेकिन मिशेल-यंग की जोड़ी को तोड़ नहीं सके। Player of the Match शानदार शतक के लिए डेरिल मिशेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि भारत में जीत हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।
सीरीज का हाल और अगला मुकाबला:
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2017 के बाद भारत में पहली वनडे जीत दर्ज की है, सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में फैंस को एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है।