ICC ODI Rankings 2026: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 37 वर्ष की उम्र में कोहली ने ICC पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि उन्होंने करीब पांच साल बाद, यानी जुलाई 2021 के बाद दोबारा अपने नाम की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। कोहली की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 301 रन का लक्ष्य 4 विकेट रहते हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर:
ताजा ICC रैंकिंग के अनुसार टॉप-3 बल्लेबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें से विराट कोहली – 785 अंक (नंबर-1), डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 784 अंक (करियर बेस्ट रैंक), रोहित शर्मा – 775 अंक (तीसरा स्थान, 2 पायदान की गिरावट) और टॉप-3 के बीच सिर्फ 10 अंकों का अंतर है, जिससे आने वाले वनडे मुकाबलों में रैंकिंग की जंग और भी रोमांचक हो सकती है।
विराट कोहली की हालिया ODI फॉर्म:
पिछली 5 वनडे पारियों में कोहली का बल्ला जमकर बोला है उन्होंने 74*, 135, 102, 65*, 93 स्कोर बनाएं हैं। यही निरंतरता उन्हें एक बार फिर वनडे क्रिकेट के शिखर तक ले गई। अन्य खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) – 3 स्थान की छलांग, अब 29वें नंबर पर हैं, मोहम्मद सिराज (भारत) – 5 स्थान ऊपर, 15वां स्थान पर और काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड) – भारत के खिलाफ 4 विकेट, 27 पायदान की उछाल के साथ 69वां स्थान मिला है।
एशेज 2025-26 के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा:
एशेज सीरीज के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें ट्रैविस हेड – 629 रन, 7 स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर, जैकब बेथेल (इंग्लैंड) – अंतिम टेस्ट में शतक, 25 स्थान की छलांग (52वां), माइकल नेसर (ऑस्ट्रेलिया) – 7 स्थान ऊपर, 47वां और ब्यू वेबस्टर – ऑलराउंड प्रदर्शन, बल्लेबाजी में 58वां और गेंदबाजी में 80वां स्थान प्राप्त किया है।
विराट कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड:
विराट कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल किया था। अब तक वह कुल 825 दिन तक नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है। 37 साल की उम्र में भी कोहली की यह निरंतरता भारत की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। 14 जनवरी 2026 के इस ICC अपडेट ने साफ कर दिया है कि फॉर्म बदल सकती है, लेकिन क्लास नहीं। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विराट कोहली इस नंबर-1 पोजिशन को लंबे समय तक बरकरार रख पाएंगे?