होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची इंदौर, इस दिन वनडे सीरीज का खेलेंगे आखिरी मुकाबला, फैंस में बढ़ा उत्साह

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची इंदौर, इस दिन वनडे सीरीज का खेलेंगे आखिरी मुकाबला, फैंस में बढ़ा उत्साह

भोपाल : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में खेला जायेगा। जिसको लेकर फैंस में एक्ससिटेमेंट लेवल हाई है। तो वही मैच को लेकर भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंच चुकी है। जहां फैंस ने जोरों शोरों से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। 

खिलाडी  विशेष विमान से पहुंचे इंदौर

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज विशेष विमान से इंदौर पहुंचीं। जहां एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रशंसकों की भारी भीड़ ने पारंपरिक अंदाज़ और नारों के साथ खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के साथ होटल पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों टीमें फाइनल मैच से पहले स्टेडियम में अभ्यास भी करेंगी और रणनीति तैयार करेंगी। 

मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी

मैच को लेकर इंदौर के फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इतना ही नहीं स्टेडियम के सभी टिकट भी बिक चुके है। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे (स्थानीय समय) से होगी। 

मैदान पर अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं

बता दें कि इंदौर में पिछला वनडे 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया अपने घरेलू रिकॉर्ड को बरकरार रख पाती है या न्यूजीलैंड इतिहास रचने में कामयाब होता है। इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मैच भारत ने जीते हैं।

इंडिया की तरफ से ये खिलाडी खेलेंगे मुकाबला 

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर उपकप्तान, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

यह है न्यूजीलैंड की वनडे टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉन्वे, ज़ैक फॉक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जेमिसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।


संबंधित समाचार