होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

टी20 टूर्नामेंट 2022: भारत पाकिस्तान मुकाबला, पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

टी20 टूर्नामेंट 2022: भारत पाकिस्तान मुकाबला, पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

दिल्ली : एशिया कप के लिए पीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारत के साथ मुकाबले के मद्देनज़र इस बार टीम में भारी फेरबदल किया गया है. पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में दूसरा टेस्ट मिस करने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दोनों टीमों में शामिल किया गया है और वह नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सुपर लीग सीरीज के दौरान मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

कप्तान के तौर पर बाबर आजम एक बार फिर पाकिस्तान की कमान संभालेंगे. दरअसल भारत, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप में राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल नहीं बल्कि सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी। सुपर-4 में फिर से सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी और फिर सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो कि 11 सितंबर को दुबई में होगा। इस तरह टूर्नामेंट के कार्यक्रम से यह साफ़ हो चूका है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ सकती हैं। ग्रुप मुकाबलों के बाद फ़ाइनल में भी इन दो चिर प्रतद्विंदियों की भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।

एशिया कप की पाकिस्तानी टीम: 

  • बाबर आजम (कप्तान)
  • शादाब खान
  • आसिफ अली
  • फखर जमान
  • हैदर अली
  • हारिस रऊफ
  • इफ्तिखार अहमद
  • खुशदिल शाह
  • मोहम्मद नवाज
  • मोहम्मद रिजवान
  • मोहम्मद वसीम जूनियर
  • नसीम शाह
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • शाहनवाज दहानी
  • उस्मान कादिरी

नीदरलैंड वनडे की पाकिस्तानी टीम: 

  • बाबर आजम (कप्तान)
  • शादाब खान
  • अब्दुल्ला शफीक
  • फखर जमान
  • हारिस रउफ
  • इमाम-उल-हक
  • खुशदिल शाह
  • मोहम्मद हारिस
  • मोहम्मद नवाज
  • मोहम्मद रिजवान
  • मोहम्मद वसीम जूनियर
  • नसीम शाह
  • सलमान अली आगा
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • शाहनवाज दहानी
  • जाहिद महमूद

संबंधित समाचार