होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महाराष्ट्र की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़: सुनेत्रा पवार बनीं राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़: सुनेत्रा पवार बनीं राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार, 31 जनवरी 2026 को एक नया अध्याय जुड़ गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिवंगत वरिष्ठ नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने लोकभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य की उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके शपथ लेते ही लोकभवन परिसर “अजित दादा अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

शपथ ग्रहण के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाथ जोड़कर सुनेत्रा पवार का अभिवादन किया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुनेत्रा पवार इस महत्वपूर्ण पद को संभालने वाली पहली महिला हैं और उन्हें विश्वास है कि वे राज्य की जनता के हित में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि सुनेत्रा पवार दिवंगत अजित पवार के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी और महाराष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।

अजित पवार के निधन के बाद लिया गया बड़ा राजनीतिक फैसला

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और NCP के कद्दावर नेता अजित पवार का 28 जनवरी 2026 को बारामती जिले में हुए विमान हादसे में निधन हो गया था। इस दुखद घटना के बाद पार्टी और पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई थी।

अजित पवार के निधन के बाद NCP ने 31 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में उन्हें महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।


संबंधित समाचार