होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Supreme Court : UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, मोदी सरकार से मांगा जवाब

Supreme Court : UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, मोदी सरकार से मांगा जवाब

Supreme Court Stays UGC : UGC के नए नियमों के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर रोक लगा दी है। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष हुई।

याचिकाकर्ता की दलील..

याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि UGC के नए नियम सामान्य वर्ग के लिए भेदभावपूर्ण हैं और ये मौलिक अधिकारों का हनन करते हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने विशेष रूप से UGC के नियम 3 (C) पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 14 के बिल्कुल विपरीत है।

कोर्ट की टिप्पणी

सुनवाई के दौरान CJI सूर्यकांत ने कहा कि अदालत समानता के अधिकार के पहलू पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है।

केंद्र और UGC को नोटिस, कमेटी गठन के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र सरकार और UGC को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस पूरे मुद्दे पर एक कमेटी गठित करने को कहा है, ताकि नियमों की समीक्षा की जा सके। यह याचिका वकील विनीत जिंदल और अन्य याचिकाकर्ताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, जिसमें UGC के नए नियमों को भेदभावपूर्ण बताया गया है। मामले में अगली सुनवाई तक नए नियमों पर रोक जारी रहेगी।


संबंधित समाचार