चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम को आज नया मेयर मिलने जा रहा है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाला यह चुनाव कई मायनों में खास है। पहली बार इन तीनों पदों के लिए हाथ खड़ा करके वोटिंग होगी। इसके साथ ही इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस आमने-सामने हैं। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होगी और एक घंटे के भीतर नतीजे आने की उम्मीद है।
कौन-कौन हैं उम्मीदवार?
मेयर पद के उम्मीदवार
BJP: सौरभ जोशी
AAP: योगेश ढींगरा
Congress: गुरप्रीत गाबी
सीनियर डिप्टी मेयर पद
BJP: जसमनप्रीत
AAP: मुनव्वर
Congress: सचिन गालव
डिप्टी मेयर पद
BJP: सुमन
AAP: जसविंदर
Congress: निर्मला देवी
निर्दलीय: रामचंद्र यादव
कैसे होगी वोटिंग प्रक्रिया?
इस बार बैलेट पेपर की जगह हाथ खड़ा करके मतदान किया जाएगा। पहले एक उम्मीदवार का नाम लिया जाएगा। उसके समर्थन में पार्षद हाथ खड़े करेंगे, गिनती के बाद दूसरे उम्मीदवार के लिए यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी। अगर किसी स्थिति में भ्रम की स्थिति बनती है, तो प्रिसाइडिंग ऑफिसर सीधे पार्षद से पूछेंगे कि वह किसे वोट देना चाहता है। जिस उम्मीदवार के पक्ष में सबसे ज्यादा हाथ खड़े होंगे, वही विजेता घोषित होगा।
नंबर गेम: किसके पास कितनी ताकत?
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ के सांसद को भी वोट देने का अधिकार है। BJP: 18 पार्षद, AAP: 11 पार्षद, Congress: 6 पार्षद + सांसद मनीष तिवारी का 1 वोट = 7 वोट और कुल वोट 36 होंगे. संख्याबल के लिहाज से बीजेपी सबसे मजबूत स्थिति में है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, जिससे बीजेपी के लिए तीनों पदों पर जीत की राह आसान मानी जा रही है।
गठबंधन बना तो बदल सकता था खेल:
अगर AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़तीं, तो दोनों के पास मिलाकर 18 वोट हो जाते और मुकाबला बेहद कांटे का होता। गौरतलब है कि 2024 के चुनाव में AAP-Congress गठबंधन ने BJP को हराया था, लेकिन इस बार गठबंधन न होने से तस्वीर बदलती नजर आ रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव 2026 में पहली बार हाथ खड़ा करके वोटिंग, त्रिकोणीय मुकाबला और नंबर गेम इसे बेहद रोचक बना रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आंकड़ों की मजबूती BJP को जीत दिलाएगी या कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिलेगा।