होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका को 15 साल बाद मिली जीत, हार्मर ने पलटी बाजी, भारत को 30 रन से मिली हार... 

India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका को 15 साल बाद मिली जीत, हार्मर ने पलटी बाजी, भारत को 30 रन से मिली हार... 

India vs South Africa 1st Test: कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहला मैचा खले गया. जिसमें भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हराया दिया है. इस मैच में 124 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए 93 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। इस तरह मेहमान टीम ने इस जीत के साथ 1-0 की दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाई है। 

ईडन की पिच पर चौथी पारी रही मुश्किल:

सूत्रों के मुताबिक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में खेले गए पहले टेस्ट में  भारत को 30 रन से साउथ अफ्रीका ने हरा दिया। जीत के लिए टीम इंडिया को124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 93 रन की पारी पर भारतीय सिमट गई।  हमेशा से ईडन की पिच पर चौथी पारी मुश्किल साबित हुई  है और वही इस बार भी हुआ है।अब तक सिर्फ एक बार ही 100+ रन का सफल चेज ईडन पर हुआ है जब भारत ने 117 रन का 2004 में लक्ष्य हासिल किया था। भारत 21 साल पुराना रिकॉर्ड इस बार दोहराने में असफल रही। इसके साथ ही चोट के कारण शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। ये भी टीम के लिए बड़ा झटका था।

साइमन हार्मर ने की घातक गेंदबाजी:

वहीं साइमन हार्मर ने मैच में अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए लगबग 8 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने संभलने का कोई मौका ही नहीं दिया। दरअसल दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए। जिसके चलते भारत की ओर से 92 गेंदों पर वॉशिंगटन सुंदर ने 31 रन की संघर्ष भरी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का सहयोग नहीं मिला।

टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज:

इस तरह साइमन हार्मर साउथ अफ्रीका की जीत के लिए असली हीरो बन गए। इससे पहले पहली  पारी में साउथ अफ्रीका 159 रन पर सीमित हो गई थी, जिसके जवाब में 189 रन बनाकर भारत ने 30 रन की बढ़त हासिल की। वहीं मेहमान टीम 153 रन पर दूसरी पारी में आउट हो गए थे, जिसमें टेम्बा बावुमा 55 रन की नाबाद पारी खेली, और कोलकाता टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले वह अकेले बल्लेबाज हैं।


संबंधित समाचार