रायपुर: छत्तीसगढ़ के उत्तर रायपुर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल को मिला बड़ा सम्मान मिला है. दरअसल बसना विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली और महासमुंद में शहीदों की स्मृति, मातृत्व सम्मान और पर्यावरण के अनूठे संगम में पुरंदर मिश्रा की प्रेरक से “एक पेड़ मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम और “सिंदूर पार्क” का लोकार्पण किया गया. इस दौरान देव वृक्ष रुद्राक्ष का मुख्यमंत्री साय ने पौधरोपण किया.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिला स्थान:
इसके साथ ही 50 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को 'चरण पादुका योजना' के तहत चरण पादुका प्रदान किया. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की सवा दो एकड़ भूमि पर शहीदों की स्मृति में 501 पौधे लगाने के संकल्प को अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने समस्त ग्रामीणों और विधायक पुरंदर मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि, 'यह पहल वृक्षारोपण साथ मातृत्व, पर्यावरण संरक्षण, और बलिदान का प्रतीक है।'
सीएम ने किया पार्क का लोकार्पण:
जानकारी के मुताबिक सीएम साय ने सिंदूर पार्क का लोकार्पण किया हैं. सिंदूर पार्क ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है, जो महासमुन्द के दुर्गापाली में बना है. जहां पर एक साथ लगभग 251 सिंदूर के पेड़ लगाए गए हैं. वहीं अब इस सिंदूर पार्क को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिल गया है.