जबलपुर ; रामभक्तों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने जबलपुर से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। बता दें कि राम भगवान के प्रति लोगों की श्रद्धा को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। इन ट्रेनों का संचालन 30 जनवरी से किया जाना था। लेकिन अब रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन पर फ़िलहाल रोक लगा दी है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि अब यह ट्रेन कब से शुरू होगी।
आयोध्या के लिए चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार स्पेशल आस्था ट्रेन की घोषणा की थी। जिसके तहत 30 जनवरी को पहली ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होनी थी जबकि दूसरी ट्रेन 13 फरवरी को तीसरी ट्रेन 16 फरवरी को और चौथी ट्रेन 27 फरवरी से शुरू होने वाली थी। लेकिन भक्तों के सैलाब को देखते हुए इन ट्रेनों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
इस वजह से लिया गया फैसला
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पहले से चयनित लोगों को ही ट्रेन में सफर करने का मौका दे रही है। इस वजह से शेड्यूल में हुई गड़बड़ी को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। फ़िलहाल हालात सामान्य होने के बाद ही इन ट्रेनों के परिचालन दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर कब से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।