Railway Fare Increase 2025: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। रेलवे ने ट्रेन टिकट के किराए में आंशिक बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह नई दरें 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी। इस फैसले का असर जनरल, मेल/एक्सप्रेस और AC श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
किराए में हुई बढ़ोतरी:
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार किराए में बढ़ोतरी दूरी और कोच श्रेणी के आधार पर की गई है, साधारण (जनरल) श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC) में 2 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त किराया बढ़ा है। वहीं AC क्लास (सभी श्रेणियों) में 2 पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है, जानकारी के मुताबिक 500 किलोमीटर की नॉन-AC यात्रा पर यात्रियों को केवल ₹10 अधिक चुकाने होंगे।
इन यात्रियों को मिलेगी राहत:
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि लोकल ट्रेनों का किराया पहले जैसा ही रहेगा। MST (Monthly Season Ticket) की दरों में कोई बदलाव नहीं हैं, उपनगरीय रेल सेवाएं पूरी तरह इस बढ़ोतरी से बाहर रहेंगी इससे रोज़ाना यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे ने किराया क्यों बढ़ाया :
रेलवे के अनुसार पिछले एक दशक मेंरेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर संचालन के लिए मैनपावर बढ़ाई गई है। कर्मचारियों के वेतन और भत्तों पर खर्च बढ़कर ₹1.15 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा रेलवे पेंशन पर सालाना खर्च ₹60,000 करोड़ 2024-25 में कुल ऑपरेशन खर्च: ₹2.63 लाख करोड़ इन बढ़ते खर्चों को संतुलित करने के लिए रेलवे ने माल ढुलाई के साथ-साथ यात्री किराए में सीमित बढ़ोतरी का फैसला लिया है।
यात्रियों के लिए क्या है जरूरी सलाह:
अगर आप 26 दिसंबर 2025 के बाद यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो टिकट बुक करते समय नई किराया दरें जरूर चेक करें। लंबी दूरी की यात्रा में किराए में मामूली बढ़ोतरी को ध्यान में रखें, लोकल और दैनिक यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।