🔴LIVE: Rahul Gandhi की बस्तर में चुनावी हुंकार, प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में सभा को कर रहे संबोधित

🔴LIVE: Rahul Gandhi की बस्तर में चुनावी हुंकार, प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में सभा को कर रहे संबोधित

🔴LIVE: बस्तर। लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार अभियान अपने चरम पर है। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रदेश के मंत्रियों और दिग्गज नेताओं द्वारा इन दिनों धुआधार प्रचार किया जा रहा है। वहीं इस बीच कांग्रेस के  पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कन्हैया कुमार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं । कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी आज बस्तर संभाग में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा की राम मंदिर का उद्घाटन हुआ राष्ट्रपति को मना कर दिया क्योंकि वो आदिवासी है आदिवासी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मे आने नहीं दिया ।

बीजेपी का नेता आदिवासी युवा पर पेशाप कर रहा है सबने देखा और वीडियो बनाकर पूरे हिंदुस्तान में फैला रहे हैण । ये इनकी सोच है और इनका लक्ष्य यही है जल जंगल जमीन को लेकर एक दूसरे से लड़ाना चाहते हैण और अब सवाल उठता है चुनाव के बाद कांग्रेस क्या करेगी ।

हम बेरोजगारी के लिए 30 लाख सरकारी वेकेनसी को हमारी सरकार बनते ही भर्तियाँ पूरी कर देंगे । एक साल की ट्रेनिंग अप्रेंटिशशिप देंगे । हमारी सरकार ने मानरेगा लाया था, रोजगार का अधिकार अब हम अप्रेंटिशशिप  का अधिकार लाने जा रहे हैं।

इससे हिंदुस्तान के सब युवाओं को एक साल के लिए सरकारी आफिस और कार्यालयों में देश के बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी उसके बाद अच्छा काम किया तो उन्हीं संस्थाओं में पक्की नौकरी देने का काम करेंगे ।


संबंधित समाचार